क्या आप भी अपने WordPress Blog या Website में Yoast Seo Plugin Setup करना चाहते है? यदि हां, तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े। मै यहां आपको Yoast Seo WordPress plugin Settings 2021 के बारे में पूरी डिटेल में बताऊंगा।
Yoast Plugin का Use करके आप अपने वेबसाइट को Google के First पेज में Ranking दिला सकते है। इस प्लगइन का इस्तेमाल लगभग सभी ब्लॉगर करते है। इसके जरिए आप बड़ी आसानी से Seo Friendly Blog Post लिख सकते है।
Yoast Seo WordPress plugin Settings In Hindi
Yoast plugin की Settings करने से पहले आपको ये जान लेना चाहिए कि इसे WordPress वेबसाइट में Install कैसे करे?
1. Yoast Plugin Install
- सबसे पहले आप अपने वर्डप्रेस वेबसाइट के Dashboard पर जाएं।
- इसके बाद Plugins के बटन पर क्लिक करे।
- अब आपको New Plugin पर क्लिक करना हैं।
- उसके बाद Search Box में Yoast Seo लिखकर सर्च करे।
- यह प्लगइन सबसे ऊपर आपको दिखाई देगा। यहां आप Install बटन पर क्लिक करे।
- Install बटन पर क्लिक करते ही यह Install होना शुरू हो जाएगा। अब Activate बटन पर क्लिक करे।
- अब आपके वर्डप्रेस ब्लॉग में यह प्लगइन एक्टिवेट हो चुकी है।
2. configuration wizard
वर्डप्रेस में Yoast Seo Plugin की सेटिंग करने के लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करे।
- अपने वर्डप्रेस के Dashboard पर जाएं।
- यहां आप Seo बटन पर क्लिक करे।
- क्लिक करते ही आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। इसमें आपको General बटन पर क्लिक करना हैं।
- उसके बाद आपके सामने General – Yoast Seo का पेज खुलेगा।
- अब आप reopen the configuration wizard के लिंक पर क्लिक करे।
Environment
Please specify if your site is under construction or already active. – इसमें आप Option A: My site is live and ready to be indexed को सेलेक्ट करे और Next बटन पर क्लिक करे।
Site Type
What does the site https://www.technicalhindustan.com represent? इसका मतलब है कि आपकी वेबसाइट क्या दर्शाती है, किस तरह की है? इसमें आपका यदि एक ब्लॉग है, तो A Blog को सेलेक्ट करके Next बटन पर क्लिक करे।
Organization or person
Does your site represent a person or an organization? – यहां आप organization सेलेक्ट करे। अपनी वेबसाइट का Logo लगाए और अपने Social मीडिया के लिंक डालकर Next बटन पर क्लिक कर दे।
Search engine visibility
Search engines should show “Posts” in search results:- यहां पर पूछ रहा है कि क्या आप अपने पोस्ट को सर्च इंजिन में दिखाना चाहते है। आप Yes सेलेक्ट करे।
Search engines should show “Pages” in search results: इसमें भी पेज दिखाने के बारे में पूछ रहा है। यहां भी आप Yes ही चुने और Next बटन पर क्लिक करें।
Multiple authors
Does, or will, your site have multiple authors? – यहां पर यदि आपकी साइट पर बहुत सारे लेखक है, तो Yes चुने, नहीं तो No सेलेक्ट रहने दे और Next बटन पर क्लिक करे।
Title settings
Website name – इसमें आप अपने वेबसाइट का नाम लिखे।
Title Separator – यह आप अपनी पसंद से चुन सकते है। चुनने करने के बाद Next बटन पर क्लिक करे।
Help us improve Yoast SEO
Can we collect anonymous information about your website and its usage? – यहां आप No
Continue learning
इस ऑप्शन में आपको Yoast Seo Primiam plan के बारे में बताया गया है। यहां आप इस प्लगइन के बारे में पढ़ और वीडियो देख सकते है। Next पर क्लिक करे।
Success!
You’ve done it! – का मतलब है कि अब आपने कर लिया। अब आप Close बटन पर क्लिक करे।
3. Seo Settings
1.General
Dashboard
इसमें आपको कुछ करने की आवश्यकता नहीं है। यहां पर जो है, उसे वैसे ही रहने दे।
Features
इसमें भी कोई बदलाव ना ही करे तो बेहतर है।
चलिए इसे हम पूरी डिटेल में समझते है।
- SEO analysis :- यह आपके लिखे पोस्ट को तीन रंगों के अनुसार संकेत देकर बताता है। इसमें Green का मतलब good होता है, Pink का मतलब medium है और Red का needs work होता है। यह आपके कंटेंट को बेहतर बनाने के लिए सुझाव भी देता है। जिससे आप अपने आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा अच्छा कर सके।
- Readability analysis :- यह बताता है, कि आपके कंटेंट के sentence और paragraph कितने Long और Short होने चाहिए।
- Cornerstone content :- आप अपने वेबसाइट पर cornerstone content से valuable content को mark करें।
- Text link counter :- यह आपके वेबसाइट के Post और Page में internal linking को दिखाता है।
- XML Sitemaps :- यह आपके वेबसाइट पर XML sitemaps बनाने की अनुमति देता है जिससे कि आप अपनी साइट के बेहतर Crawl के लिए Google, Bing और Yandex वेबमास्टर टूल में सबमिट कर सकें।
- Ryte integration :- यह सप्ताहिक पता लगाता है कि वेबसाइट सर्च इंजन के द्वारा indexed है या नहीं है।
- Admin bar menu :- यह WordPress Dashboard में ड्रॉप-डाउन मेनू को जोड़ता है।
- Security: no advanced settings for authors – यह यूजर को सर्च
- ्ट से पोस्ट Remove या Canonical बदलने की अनुमति देता है। और इसे केवल Editors और Administrators ही अनुमति दे सकते हैं।
Integretions
इसे भी ऐसे ही रहने दे। कुछ भी बदलने को जरूरत नहीं है।
Webmaster Tool
- Google Search Console के लिए SignUp करें।
- आप अपनी वेबसाइट को Add करें।
- “HTML tag” verification method का चुनाव करें।
- Code को Copy करें और यहां पेस्ट करें (Yoast Google Search Console field).
- Yoast में Save changes बटन पर क्लिक कर दे।
- Google Search Console Tool में “Verify” पर क्लिक करें।
- अब आपने Google Search Console tool में अपनी वेबसाइट सफलतापूर्वक verify कर लिया है।
- Bing / Yandex के लिए Same process दोहरा सकते है।
2.Search Appearance
General
इसमें आपको symbol सेलेक्ट का ऑप्शन दिया गया है।जिसे Words के बीच separator के रूप में उपयोग किया जाता है। इसके अलावा आप चाहे तो, अपने Homepage के लिए SEO Title और Meta Description भी लिख सकते हैं।
Content Types
यदि आप चाहे तो यह से अपनी पेज और पोस्ट को सर्च इंजन में indexed होने से रोक सकते हैं। अपने snippets में dates को जोड़ सकते है, जो click-through rates बढाने में मदद कर सकती है। इसके अलावा, आप अपने सभी पोस्ट और पेज के लिए एक custom meta description भी लिख सकते हैं।
Mediya
Texonomies
अगर आप search results में categories,tags, formatsआदि को दिखाते हैं, तो आपको डुप्लिकेट कंटेंट का प्रॉब्लम हो सकता हैं। इससे आपकी सर्च रैंकिंग में गिरावट होती है और Google आपकी वेबसाइट को penalize भी कर सकता है।
इसलिए मैं आपको सुझाव देना चाहूंगा कि आप सर्च रिजल्ट के लिए categories, tags, formats को index ना करें।
तो दोस्तों, आज मैंने आपको “Yoast Seo WordPress plugin Settings 2021” के बारे में बताया। उम्मीद करता हूं कि ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा। यदि इस पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल य सुझाव हो तो आप हमें कॉमेंट में जरूर बताए।आइस पोस्ट को अपने दोस्तो को शेयर जरुर करे धन्यवाद।
Pretty section of content. I just stumbled upon your
blog and in accession capital to assert that I get in fact enjoyed account your blog posts.
Any way I will be subscribing to your feeds and even I achievement you access consistently quickly.
I do consider all the ideas you have presented to your post.
They’re very convincing and can certainly work.
Nonetheless, the posts are very short for newbies.
Could you please prolong them a bit from subsequent time?
Thanks for the post.