Google Analytics Account Kaise Banaye? – यदि आप अपना Google Analytics अकाउंट की सोच रहे है। तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े। मै यहां आपको गूगल एनालिटिक्स अकाउंट बनाने की पूरी जानकारी दूंगा।
Google Analytics Account Kaise Banaye?
Google Analytics account बनाने से बहुत सारे फायदे हैं। आप अपने वेबसाइट कि ट्रैफिक को बड़ी आसानी से देख सकते है। Daily कितने Visitors आपकी वेबसाइट पर आते है, और कहां से आते है। ये भी देख सकते है। इसके अलावा Real Time में कितने लोग आपकी वेबसाइट पर है, इसका भी पता लगाया जा सकता है। अगर आप भी अपनी वेबसाइट के लिए Google Analytics Account Create करना चाहते है, तो नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करे।
सबसे पहले Google Analytics की वेबसाइट पर जाए।
यहां आपको Set up For Free बटन पर क्लिक करना है। Click करते ही आपके सामने Account setup का एक पेज खुलेगा।
1.Account Setup
अब यहां आपको अपने अकाउंट का नाम लिखना है। आप जिस भी नाम से account बनाना चाहते है, वो name लिखे। और Naxt बटन पर क्लिक करे।
नेक्स्ट बटन पर क्लिक करते ही property setup का पेज खुलेगा।
2.Property setup
उसके बाद यहां आपको अपनी property का नाम लिखना है। इसमें आप अपनी वेबसाइट का नाम यानी लिंक दे सकते है।
इसके बाद अपनी Country और Time सेलेक्ट करे।
उसके बाद अपनी currency सेलेक्ट करे। और Naxt बटन पर क्लिक करे।
3.About your business
यहां आपको अपने bussiness के बारे में इंफॉर्मेशन देना है। अपनी industry category सेलेक्ट करे।
Bussiness Size में कितनी है, सेलेक्ट करे।
और आपने Google Analytics क्यों Use करना चाहते है, इसके बारे में बताए। और Create बटन पर क्लिक करे।
4.Terms of Service Agreement
अब आपके सामने Google Analytics Terms of Service Agreement का पेज खुलेगा। जहां पर आप Terms of Service Agreement पढ़ने के बाद टिक करे और I Accept बटन पर क्लिक करे।
इस प्रकार आपका Google Analytics Account बन जाएगा।
Google Adsense Account Kaise Banaye?
तो दोस्तो, आज मैने आपको बताया कि “Google Analytics Account Kaise Banaye” आशा करता हूं कि ये पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगा। यदि ये पोस्ट आपको पसंद आया हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। धन्यवाद।